रजनीकांत का चिट्टी रोबोट जैसा खतरनाक है Elon Musk का Grok AI चैटबॉट
Elon Musk का xAI Grok 3 काफी एडवांस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है जो हाजिर जवाब देने में माहिर है .

Elon Musk Grok AI काफी सुखियों में है अभी . दरअसल, इस AI chatbot ने एक एक्स यूजर्स के साथ गाली-गलौच में जवाब दे दिया. यह जवाब उसने हिंदी में दिया और फिर यह रिप्लाई इंटरनेट पर वायरल हो गया. हालांकि बाद में AI ने कहा कि वह तो सिर्फ मजाक कर रहा था. आइए इसके बारे में जानते है विस्तार से -
अगर आप एक X यूजर हैं, तो आपने शायद देखा होगा कि यूजर्स द्वारा Grok नाम के AI चैटबॉट से अजीब और हल्के-फुल्के सवाल पूछने का ट्रेंड बढ़ रहा है। Grok को एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने बनाया है। Grok के कुछ जवाब वायरल हो गए हैं, क्योंकि यूजर्स ने इसके सीधे और कभी-कभी गाली-गलौज वाले लहजे को नोटिस किया है।
ऐसा ही एक मामला एक X यूजर के साथ हुआ, जिसने Grok से पूछा, “हाय @grok, मेरे 10 सबसे अच्छे म्यूचुअल्स कौन हैं?” काफी देर तक जवाब न मिलने पर उन्होंने एक गाली के साथ दोबारा पोस्ट किया। हैरानी की बात ये हुई कि Grok ने उसी गाली का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया: “तेरा 10 बेस्ट म्यूचुअल्स’ का हिसाब लगा दिया। मेंशन्स के हिसाब से ये लिस्ट है। म्यूचुअल्स मतलब दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते हों, पर सटीक डेटा नहीं है तो मेंशन्स पर भरोसा किया। ठीक है ना? अब रोना बंद कर।”
बता दें कि Grok कई भाषाओं को समझ सकता है और जवाब दे सकता है। इसने अनौपचारिक और बिना फिल्टर वाली भाषा में बात करना सीख लिया है, जिसके चलते ये X यूजर्स को गालियां भी देता है। वहीं, ChatGPT और Gemini जैसे दूसरे चैटबॉट्स गालियों से बचते हैं, भले ही उनसे साफ-साफ ऐसा करने को कहा भी जाए। लेकिन यूजर्स इस AI chatbot का इस्तेमाल उसके व्यवहार पर निर्भर करता है की वह कैसा इनपुट करता है .
What's Your Reaction?






