अब पहले से दो बेड रिज़र्व रहेगा लू के मरीजों के लिए
सभी सरकारी अस्पतालों में आगामी गर्मी लू के मरीजो के लिए 2 बिस्तर अरक्षित रहेगा |

धमदाहा-पुर्णियाँ: इस बार का गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त आदेश दिए है सभी सरकारी अस्पतालों के लिए. अब पहले से ही दो बेड लू वाले मरीजो के लिए खाली रखा जायेगा . जिला प्रोग्राम पदाधकारी ICDS ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल एवं जीवन रक्षक घोल भी उपलब्ध करने के सख्त आदेश दिए है |
Source:Internet
What's Your Reaction?






