14 अप्रैल को होने जा रहा है लोहरा आदिवासी समाज कल्याण समिति का वार्षिक बैठक
पूर्णीयाँ न्यूज़ : लोहरा जनजाति समाज का वार्षिक सम्मलेन अगले माह को है |

पूर्णियाँ : लोहरा जनजाति को लेकर बिहार सरकार हमेशा संशय में रहती थी लेकिन जब से लोहरा जनजाति समाज कल्याण समिति ने लोहरा जनजाति समूह के लोगों को घर -घर जाकर कई बैठकें करके लोगों को जागरूक करने का काम किया गया तथा कई ठोस कदम उठाते हुए जो वास्तविक में लोहरा जनजाति है उनके हक़ की आवाज उठाने का अथक प्रयास किया गया कुछ हद तक सफल रहे, कुछ लोगों में जागरूकता एवं आकांक्षाओं के आभाव के कारण बिहार राज्य सरकार लोहरा जनजाति को अनदेखा कर रही है हालाकि मान्य मंत्री लेशी सिंह,खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (बिहार सरकार ), ने लोहरा जनजाति समाज कल्याण समिति के नेतृत्वकर्ता श्री चुन्नू लोहरा,श्री अजीत मड़ैया,श्री राजेश्वर मड़ैया एवं मधुदेवी के तत्वावाधान में बाबा साहब आंबेडकर जयंती के अवसर पर संबोधन एवं पुष्टि करते हुए कहा की लोहरा जनजाति बिहार में अस्तित्व रखते है और आगे अपने बयान में कहा की मैं लोहरा जनजाति समूह को जानती हूँ मैं भी आदिवासी गाँव की हूँ कार्यक्रम के दौरान कमेटी के सचिव मधु देवी को निजी तोर पर भरोसा जताया है |
सम्मलेन का स्थान: अभी वार्षिक सम्मलेन का स्थान को लेकर कमेटी का निर्णय सामने नहीं आया है लेकिन एक कयास लगाया जा रहा है की मीरगंज स्थित चंदवा आदिवासी टोला के मैदान में होगा ,
16 मार्च 2025 को श्री चुन्नू लोहरा के नेतृत्व में वर्चुअल मीटिंग रखा गया था जिसमें सम्मलेन का स्थान के बारे में प्रस्ताव रखा गया | वर्चुअल मीटिंग में शामिल गणमान्य अधिकारी व सदस्य -
श्री अजीत मड़ैया (अध्यक्ष)
श्री प्रेमचन्द बनिया - नेपाल
श्री राजेश्वर मड़ैया - धमदाहा
श्री चुन्नू लोहरा - भागलपुर
श्री राजीव मड़ैया - सिमलढाब
श्री सुनील मड़ैया - सिमलढाब
श्री बीरेंद्र लोहरा - जोटोला, धमदाहा
श्री मंतोष मिस्त्री -सरबासा, कटिहार
श्री गणेश मिस्त्री - कटिहार
श्री सुधीर मड़ैया - बुधैली, पूर्णिया
Credit: Chunnu Lohra
What's Your Reaction?






